जगदीश चन्द्र शर्मा
लुहारिया भागवत कथा ज्ञान गंगा लुहारिया बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के समापन के उपलक्ष्य में रविवार को भजन संध्या का हुआ आयोजन। ग्रामवासी संजय कुमार टेलर ने बताया कि सभी ग्राम वासियों ने भागवत कथा के समापन के उपलक्ष्य में बालाजी मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया और साथ ही व्यास पीठ के महंत कैलाश शरण महाराज को कथा समापन पर ग्रामवासियों ने विदाई में भेंट स्वरूप ₹51000 इक्यावन हजार नगद प्रदान किए। भजन संध्या आयोजन में बाबूलाल टेलर, शंकर लाल बलाई,मगनीराम बलाई, शंकर लाल जोशी, अर्जुन जोशी प्रहलाद जोशी, भैरूं लाल सालवी, शिवलाल जोशी ,ओम प्रकाश शर्मा, कमलेश शर्मा, राजेंद्र सिंह यादव, राधेश्याम यादव ,राधेश्याम वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |