भीलवाड़ा । एम. आर. यूनियन भीलवाड़ा (जोशीले ग्रुप) के तत्वधान में तीसरी एम आर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुखाडिया स्टेडियम में दिनांक 16 एवं 17 मार्च को किया गया। आयोजक प्रदीप प्रधान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच का उदघाटन भीलवाडा के विधायक अशोक कोठारी ने किया एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। फाइनल मैच फायर किंग्स एवं द एवेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें द एवेंजर्स ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। एम. आर. यूनियन (जोशीले ग्रुप) एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य कैलाश शर्मा, मोनू जांगिड, शक्ति सिंह, राजवीर सिंह, रुद्रा चौहान, दुष्यंत सोनी एवं एम आर यूनियन के सभी साथी ग्राउंड पर उपस्थित रहें।