पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के बापूनगर इलाके में शीतला सप्तमी के मौके पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में मां-बेटे घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वही पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में दो जनों को डिटेन किया है। प्रताप नगर थाने के एएसआई चिराग खां कायमखानी ने बताया कि बापूनगर निवासी जयकुमार उर्फ जय्यु पुत्र गोपालदास पेसवानी शुक्रवार को भगवती चाय वाले के यहां से चाय पीकर घर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे श्रषि सिंह व जागृति मिले। ये दोनों पीएनटी चौराहे की ओर चले गये, जो घूमकर पुनः आये। बापूनगर के मार्केट में ऋषि सिंह व जागृति ने जय कुमार को रोका-टोका। जय का आरोप है कि ऋषि सिंह व जागृति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान जय की मां कविता बीच-बचाव करने आ गई। वहीं ऋषि के साथी अभिषेक, प्रियांसु व सूरज सिंह व परिजन भी वहां आ गये। आरोप है कि जय की मां पर भी चाकू से हमला किया, जो उसके हाथ पर लगा। इससे वह भी जख्मी हो गई। मां-बेटे को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जय के बयान दर्ज किये हैं। आगे की कार्यवाही जारी है। उधर, सरेआम चाकूबाजी की घटना से बापूनगर में दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने दो जनों को डिटेन भी किया है।