भीलवाड़ा । माँ दधिमथी प्राकट्य के अवसर पर दाधिच समाज न्यास भीलवाड़ा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया
मां दधिमती मंदिर के प्रांगण में अनेक बन्धुओ द्वारा रक्तदान महोत्सव में रक्त की आहुति देने की होड़ मच गई। वैवाहिक जोड़ों ने भी साथ में रक्तदान किया । शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।रक्तदान करने में युवाओं ओर महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था । संयोजक राजेश तिवाड़ी ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। शिविर में बहुत से व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया। समाज के प्रबुद्ध जनों में जिला दाधीच मंडल के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ,दाधिच समाज न्यास के अध्यक्ष हरिप्रकाश कंठ, मंदिर कमेटी अध्यक्ष हीरालाल ओझा भेरुलाल जी कला श्री ,रक्तवीर विक्रम दाधीच, हेमेन्द्र शर्मा मनोज सुल्तानिया लोकेश भट्ट, अशोक जोशी हार्दिक शर्मा ,जुगल किशोर,राजेंद्र जोशी हरीश जोशी योगेश दाधिच, आजाद शर्मा ,नीरज तिवाड़ी गणपत दाधीच,कुश आचार्य, संजय शर्मा ,रवी व्यास कमलेश आचार्य ,ओम जोशी पोटला,पीयूष पाटोदिया, कैलाश आचार्य ,कमलेश व्यास, भारत भूषण शर्मा, दिलीप शर्मा ,गोपाल शर्मा, कपिल महादेव, धर्मेंद्र दाधीच,जय श्री व्यास सावित्री दाधिच,प्रतिभा व्यास,रेखा कुदाल रानी शर्मा आदि समाज जन उपस्थित थे ।