Homeभीलवाड़ारामधाम में धूमधाम से मनाया माता जानकी का जन्मोत्सव, भगवान राम रामेश्वरम...

रामधाम में धूमधाम से मनाया माता जानकी का जन्मोत्सव, भगवान राम रामेश्वरम का किया भव्य श्रृंगार

पंकज पोरवाल

स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को बुदी अष्टमी मां जानकी के जन्मोत्सव पर भगवान राम रामेश्वरम का मखमली पोशाक धारण कराकर भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी सुशील शुक्ला ने निष्ठा पूर्वक भगवान राम रामेश्वरम के श्रृंगार के साथ ही मां जानकी की आरती उतारी। शिवालय में भगवान भोले शंकर एवं परिवार का दूध से अभिषेक किया। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल एवं सत्यनारायण सोमानी ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को राजा जनक की पुत्री और भगवान श्री राम की पत्नी माता सीता का प्राकट्य हुआ था। इस पर्व को सीता अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है।

माता सीता अपने त्याग एवं समर्पण के लिए पूजनीय है। प्रोफेसर जगदीश भदादा ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप वैलेंटाइन डे नहीं मनाने की अपील करते हुए कहा कि उद्घोष में भगवान श्री राम के नाम से पहले सीता माता का नाम आता है। सीताराम का नाम हमें तारता है। उधर रामधाम में माता जानकी के जन्मोत्सव के पावन उत्सव पर माता सीता और प्रभु श्री राम की पूजा की गई है। भक्तजनों द्वारा व्रत उपवास रखा गया। माता सीता की पूजा में पीले फूल, पीले वस्त्र, सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाया गया।

श्री जानकी रामाभ्या नमः मंत्र का 108 बार जाप किया गया। उधर रामधाम में इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के तहत उद्यान के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। रामधाम के पीछे संचालित गौशाला में स्मृति दिवस पर गौ माता को लापसी खिलाने का क्रम जारी रहा। गो भक्तों ने गौशाला की सफाई भी की। कार्यक्रम में कन्हैयालाल मुंदड़ा, रामनिवास पाल, रामपाल शर्मा आदि मौजूद थे। राम धाम गौशाला में गौ भक्त शंकर कीर, दिलखुश कीर आदि सेवाएं दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -