“युवाओं को जागरूक करने के लिए ‘हमारा युवा हमारा भविष्य’ अभियान का आगाज़”
युवाओं को गुमराह करने वाली योजनाओं के खिलाफ ‘मान द वैल्यू फाउंडेशन’ का जागरूकता अभियान शुरू
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/युवाओं को ठगी और धोखाधड़ी से बचाने के लिए ‘मान द वैल्यू फाउंडेशन’ ने ‘हमारा युवा हमारा भविष्य’ नामक एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान स्कूल और कॉलेजों में युवाओं को गुमराह करने वाली योजनाओं से सतर्क करने और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है।
संस्था की संरक्षिका डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि आज के समय में युवा ठगी और धोखाधड़ी का सबसे बड़ा शिकार बन रहे हैं। कई बार वे अपनी समस्याओं को साझा नहीं कर पाते और गलत कदम उठा लेते हैं। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को न केवल सतर्क करना है, बल्कि उन्हें सही दिशा दिखाकर उनकी ऊर्जा और संभावनाओं को सही दिशा में प्रेरित करना है।
पिछले कुछ समय में जयपुर के कॉलेजों में फीस और योजनाओं के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आए हैं। इन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ‘मान फाउंडेशन’ ने जयपुर पूर्व की पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम और SHO अरुण चौधरी से मुलाकात की। उनकी तत्काल कार्रवाई के चलते कुछ छात्रों की ठगी गई राशि भी रिकवर कर ली गई।
फाउंडेशन की संरक्षिका ने बताया कि जागरूकता की कमी के कारण अभी भी कई युवा ऐसी धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए फाउंडेशन ने जयपुर सहित अन्य जिलों के स्कूल और कॉलेजों में इस अभियान को चलाने का निर्णय लिया है।
अभियान के दौरान छात्रों को ठगी और धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए जाएंगे। इस अवसर पर ‘मान द वैल्यू फाउंडेशन’ की टीम, जिसमें सिद्धि रांका, नेहा, श्रेय, राजवीर, और तेजस शामिल हैं, ने छात्रों के साथ चर्चा की। छात्रों ने इस जागरूकता अभियान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युवा गुमराह न हों और अपनी ऊर्जा व समय को सही दिशा में लगाएं। संस्था का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।