पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मलाण में मां और बेटे के झगड़े के बाद मां जब थाने में अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पीछे से डरे हुए बेटे ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया । उसकी हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ,जहा उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है । मलाण में रहने वाले छोटू लाल पिता राम चन्द्र कीर ( 40 ) का गुरुवार सुबह अपनी मां से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया, झगड़े से परेशान मां जब अपने बेटे के खिलाफ सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंची तो पीछे से बेटे ने डर के मारे घर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे ईलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया,जहां उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।