भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है इससे पूर्व दो आरोपित पुलिस गिरफ्त में है । वृताधिकारी मेघा गोयल ने बताया की 10 अप्रैल की शाम लखारा चौक में समुदाय विशेष के लोगो ने हमसलाह होकर दूसरे समुदाय के बैनर को टारगेट बनाते हुए उसे जलाने की कोशिश कर धर्म का अपमान किया और दोनो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की । इस मामले में पुलिस ने थाना प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में तहकीकात शुरू की ओर हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद ताहिर हुसैन निवासी मोमिन मोहल्ला मांडल को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया । पूर्व में इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है ।