भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित मानसरोवर झील में अज्ञात युवक ने कूदकर सुसाइड कर लिया खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी । प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर सूचना मिली की एक युवक ने मानसरोवर झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । उक्त सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एस डी आर एफ टीम को मौके पर बुलाया उधर इस घटनाक्रम के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई । वही एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहचान के लिए रखवाया । खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे थे ।


