Homeराजस्थानअलवरमाचाड़ी कनिष्ठ अभियंता का स्थानांतरण बांदीकुई होने पर किया विदाई समारोह

माचाड़ी कनिष्ठ अभियंता का स्थानांतरण बांदीकुई होने पर किया विदाई समारोह

माचाड़ी कनिष्ठ अभियंता का स्थानांतरण बांदीकुई होने पर किया विदाई समारोह।Machadi Junior Engineer

नागपाल शर्मा

अलवर:-स्मार्ट हलचल/प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे से जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश सैनी का स्थानांतरण बांदीकुई हो जाने पर कस्बे वासियों ने जलदाय ऑफिस पर पर कर्मचारियों व ठेकेदारो ने उनका साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस विदाई कार्यक्रम में अध्यापक महेश शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि आपने माचाड़ी कस्बे के साथ-साथ रैणी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जो कार्य किए वह सराहनीय कार्य किए। लोगों ने आपके कार्य की सराहना की ओर तहसील क्षेत्रवासि आपको याद करते रहेंगे।ओर हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि आप ओर आगे तरक्की कर आगे बढ़ते रहे और जनता आपके सराहनीय काम की प्रसन्नसा करती रहे। कांग्रेस के लक्ष्मी नारायण सैनी व जलदाय कर्मचारी और ठेकेदारों ने विदाई के दौरान उन्हें अल्पहार कराकर व गुलाल लगाकर विदा किया और कहा कि 06 मार्च को ग्रामीणों के द्वारा आपका दुबारा भव्य स्वागत किया जाएगा।इस अवसर पर कठूमर कनिष्ट अभियंता राकेश वर्मा, पंप ड्राइवर जगदीश प्रसाद शर्मा,किशोरी लाल मीणा,विधुत कर कृपा शंकर जोशी धर्मेंद्र शर्मा हेल्पर,ख्यालीराम मीणा,टैनी ठेकेदार किशोर सैनी, ग्राम पंचायत द्वारा लगाए कर्मचारी राकेश सैनी, गोलू शर्मा,विनोद सिंह,कमलेश सैनी,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा,सहित अनेक लोग मौजूद रहे। विदाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता हरीश सैनी ने भिगि-भिगि पलकों में कहा की मुझे क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिला जो मैं कभी भुला नहीं सकता। मुझे आप हमेशा याद आते रहेंगे। और मेरे लायक जो भी सेवा होगी मैं उस सेवा को लगन के साथ खुश होकर करूंगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES