(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मोबाइल टॉवरों से लाखों रुपये की मशीनें चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 29.10.2025 को पुलिस थाना हमीरवास में महेश शर्मा पुत्र गोपीचन्द (आर एस सुरक्षा कंपनी) ने एक सूचना/रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना/रिपोर्ट में बताया गया कि नूहंद गांव में लगे इंडस कंपनी के मोबाइल टॉवर संख्या आईएन 1100379 से 29.10.2025 की रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच एयरटेल कंपनी की मशीन संख्या आर-आर-यू-सी-एन 3ए116827 को सचिन पुत्र ईश्वर निवासी लाड, हरियाणा और उसके दो-तीन साथियों ने चोरी कर लिया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 229/2025 धारा 305(A), 331(4), 112(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर जाँच सहायक उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह द्वारा शुरू किया गया।
गहन जाँच के बाद गिरफ्तारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल आरपीएस राजगढ़ और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल आईपीएस राजगढ़ के निकट पर्यवेक्षण और थानाधिकारी उप निरीक्षक जयकुमार भादू के नेतृत्व में अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान दो अभियुक्तों को दिनांक 31.10.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01-सचिन पुत्र ईश्वर सिंह (उम्र 27 साल, निवासी लाड, थाना व तहसील बाढड़ा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा) और 02-अमरजीत पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 31 साल, निवासी अहमदवास, थाना व तहसील लुहारू, जिला भिवानी, हरियाणा) शामिल हैं।
अभियुक्तों सचिन और अमरजीत से पूछताछ में नूहंद गांव में हुई चोरी के अलावा, जयपुर से दिल्ली व अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग, जयपुर से सीकर मार्ग और उदयपुर से सिरोही मार्ग पर लगे मोबाइल टॉवरों से भी मशीनें चोरी करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नूहंद गांव में इंडस मोबाइल टॉवर से चोरी की गई लाखों रुपये की एयरटेल कंपनी की मशीन बरामद कर ली है। अभियुक्तों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ये शातिर चोर मोबाइल टॉवरों के ऊपर से लाखों रुपये की महंगी मशीनें चोरी करने का काम करते थे।


