Homeभरतपुरपागल बंदर कर रहा रोजाना जानलेवा हमला,प्रशासन ने लोगों को छोड़ रखा...

पागल बंदर कर रहा रोजाना जानलेवा हमला,प्रशासन ने लोगों को छोड़ रखा अपने हाल पर

पागल बंदर कर रहा रोजाना जानलेवा हमला , प्रशासन प्रशासन के नहीं बंदर पकड़ने के संसाधन, प्रशासन ने लोगों को छोड़ रखा अपने हाल पर।
धनराज भंडारी
सुनेल 26 जुलाई ।
स्मार्ट हलचल/सुनेल में आए दिन बंदरों के हमले से कई लोग घायल हो रहे हैं । बंदर के हमले की घटना दिन बे दिन बढ़ती जा रही है जिससे बच्चों एवं महिलाओं में ज्यादा डर बना हुआ है दरअसल जानकारी के अनुसार सुनेल में एक कटी पूछ का बंदर है जो पिछले कई महीनो से कस्बे में आए दिन बच्चो ,महिला एवं लोगों पर हमला कर रहा है जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग एवं ग्राम पंचायत को अवगत करवा दिया गया है लेकिन प्रशासन के पास बंदर पकड़ने के संसाधन उपलब्ध नहीं होने से बंदर नहीं पकड़ पा रहे हैं जिससे प्रशासन ने कस्बेवासी को बंदर से बचाव के लिए अपने हाल पर छोड़ रखा है। हालांकि ग्राम पंचायत सरपंच सीमा जयपुरी के द्वारा बंदर को पकड़ने के लिए संसाधन व टीम उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर को लेटर भी लिखा है । कस्बे में गुरुवार की सुबह एक महिला घर के आंगन में साफ सफाई का कार्य कर रही थी उसी दौरान एक पागल बंदर ने छत के ऊपर से छलांग लगाकर महिला लीला बाई को बुरी तरह से जख्मी कर दिया । महिला ने जैसे ही चीख पुकार लगाई तो मोहल्लेवासी तथा परिजनों ने बड़ी मशक्कत के बाद बंदर को भगाने में कामयाबी हासिल की । महिला को इस दौरान बंदर के द्वारा मुह तथा हाथों के द्वारा बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसके चलते महिला को हाथ ,कंधे तथा कमर पर बुरी तरह चोटे आई। इसी तरह शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन के ऊपर ग्राम पंचायत के कर्मचारी लाइट ठीक कर रहे थे ऐसे में बंदर ने उन पर हमला कर दिया जिससे इरशाद एवं राहुल दोनों घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES