मदन राठौड़ को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर साहु समाज ने आभार व्यक्त कर दी बधाई
स्मार्ट हलचल दूनी/साहू समाज के गौरव वर्तमान सांसद,दो बार सुमेरपुर (पाली) से विधायक,पूर्व उप महासचेतक राजस्थान सरकार,मदन राठौड़ को राजस्थान प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने पर राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा की ओर से स्वागत करते हुये भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।विनोद कुमार साहू (घाड़) साहू समाज जिलाध्यक्ष टोंक राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा,जयपुर राजस्थान।