Homeअजमेरमदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन, जानें शेड्यूल

मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन, जानें शेड्यूल

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के हेतु नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल|रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19623, मदार (अजमेर)-दरभंगा साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 03.10.25 से मदार से प्रत्येक शुक्रवार को 21.25 बजे रवाना होगी। फिर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 00.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19624, दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.10.25 से दरभंगा से प्रत्येक रविवार को 04.15 बजे रवाना होगी। फिर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 10.25 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे मदार पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, बैरगनियां, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड व कमतौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 08 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES