Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाधव शाखा ने बांटे गर्म स्वेटर, मासूमों के चेहरे पर लाई मुस्कान

माधव शाखा ने बांटे गर्म स्वेटर, मासूमों के चेहरे पर लाई मुस्कान

नवोदय स्कूल में 108 गर्म जर्सी वितरित, समाजसेवा की मिसाल पेश

कोटा।स्मार्ट हलचल/सर्दी के इस कड़ाके के मौसम में माधव शाखा ने हरिओम नगर बस्ती के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए नवोदय स्कूल में 108 गर्म जर्सी वितरित किए। प्रांतीय अध्यक्ष रविप्रकाश विजय ने कहा कि माधव शाखा की इस पहल से केवल जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से राहत दी, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकता को भी मजबूती दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ और स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत माधव शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष रविप्रकाश विजय के स्वागत के साथ हुई। शाखा अध्यक्ष लहरी शंकर गौतम ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक, एचपी गर्ग साहब, और केसी गुप्ता ने मंच पर उपस्थित पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन माधव शाखा के पूर्व सचिव चंद्र प्रकाश नागर ने प्रभावशाली ढंग से किया।

माधव शाखा की समाजसेवा की पहल
शाखा अध्यक्ष लहरी शंकर गौतम ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को सर्दी से राहत प्रदान करना है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और मानवता का संदेश फैलाना भी है। इस वितरण कार्यक्रम ने बस्ती के बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता के चेहरों पर भी मुस्कान लाई।

पदाधिकारियों और सहयोगियों की भागीदारी
कार्यक्रम की सफलता में माधव शाखा के कई पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से योगेंद्र दीक्षित, गगनदीप, धीरज गोयल, सतीश गुप्ता, आरडी गुप्ता, ओम गुप्ता, उषा जुल्का, ललिता गुप्ता, आशा पोरवाल, जगदीश विजय, आरके जैन
नरेंद्र गुप्ता, चंद्र प्रकाश नागर शामिल रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES