Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाधोसिंहपुरा स्कूल की पुरी आवंटित भूमि का सीमा ज्ञान नही करने का...

माधोसिंहपुरा स्कूल की पुरी आवंटित भूमि का सीमा ज्ञान नही करने का मामला – जिला कलेक्टर व अधिकारियों को दे चुके कही बार ज्ञापन

ग्रामीणों ने पटवारियों पर सीमाज्ञान नही करने व गुमराह करने का लगाया आरोप

स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/ग्राम पंचायत पनवाड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की आवंटित नई भूमि का सम्पूर्ण सीमाज्ञान को लेकर ग्रामीणों व वार्ड पंच द्वारा प्रशासन को कई बार मौखिक व लिखित में ज्ञापन आदि देने के बाद भी स्कूल की आवंटित पुरी जमीन का सीमाज्ञान करने में पटवारी कतरा रहे है।ग्रामीणों ने बताया की नेशनल हाईवे बनने से स्कूल भवन का ज्यादातर हिस्सा टूट गया था।जिस कारण विद्यालय को दूसरी जगह 0.80 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई जिस पर वर्तमान में नवीन स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है।लेकिन उक्त आवंटित भूमि से पूर्ण रूप से अतिक्रमण नही हटाया गया।जबकि विद्यालय का भवन बनकर तैयार होने को है।इस सम्बंध में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप में अवगत कराने पर भी पटवारियों द्वारा सीमाज्ञान नही किया जा रहा है।व ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा कभी बोला जाता है की बाकी जमीन हाइवे की सीमा में चली गई है।जबकि विद्यालय को भूमि का नामांतरण हाईवे बनने के कई वर्षों बाद किया गया लेकिन फिर भी ग्रामीणों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।तथा मामलें का समाधान नही होने पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञान सौंप उक्त भूमि का सम्पूर्ण सीमाज्ञान करवाने की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES