मधुबाला वैष्णव को मिला गोल्ड मेडल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में आयोजित हुए 32 वे दीक्षांत समारोह में बन का खेड़ा निवासी राजकीय आयुर्वेद औषधालय की परिचारक शांता देवी पति स्वर्गीय कन्हैया दास वैष्णव की 5 बेटियों मे से सबसे छोटी बेटी मधुबाला वैष्णव को एम. ए. संगीत मे, राष्टपति द्रोपती मुर्मू ने गोल्ड मेडल दिया । मधुबाला के पिता कन्हैयालाल दास का 13 वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था । माता शान्ता देवी ने घर-परिवार को संभालने के साथ पांचों बेटियों को पढ़ाया लिखाया, जिसमें से 4 बेटियों की शादी कर दी, मधुबाला सबसे छोटी बेटी है, जो घर में मां के काम में हाथ बंटाने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी करती, मधुबाला ने 2023 मे उदयपुर मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मीरा गर्ल्स कॉलेज से एम.ए. संगीत मे टॉप किया । इस उपलक्ष पर 3 अक्टूबर को आयोजित हुई 32 वे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा मधुबाला को गोल्ड मेडल दिया गया । इस उपलब्धि से पूरा गांव गोरवान्वित महसूस कर रहा है, वही परिजन व परिचित मधुबाला को बधाई दे रहे हैं ।।


