पारोली। भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र के गाडरी खेड़ा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग किसान बरदा पुत्र कजोड़ गाडरी की मधुमखियों के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। स्वयं के खेत में काम करने गए बरदा पर अचानक मधुमखियों के झुंड ने हमला बोल दिया। अधिकतर मधुमक्खियों ने उनके चेहरे और मुंह पर डंक मारे, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई।परिजनों ने बताया कि बरदा दोपहर में अपने खेत पर काम करने गए थे। अचानक मधुमखियों का बड़ा झुंड उन पर टूट पड़ा। डंक मारने से सूजन और दर्द इतना तेज हो गया कि वे अचेत होकर वहीं गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी कोटड़ी चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।


