Homeभीलवाड़ामधुमक्खियों के झुंड ने किसान को मारे सैकड़ो डंक, उपचार के दौरान...

मधुमक्खियों के झुंड ने किसान को मारे सैकड़ो डंक, उपचार के दौरान किसान ने तोड़ा दम

भीलवाडा ।  भीलवाड़ा में  खेत पर सिंचाई कर रहे एक 58 साल के किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। और सैकड़ों की संख्या में किसान को डंक मार दिए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। किसान के साथ ही उसके परिवार के लोग भी खेत पर काम काम कर रहे थे। वह किसान को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन, उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। मधुमक्खियों के डंक से किसान की मौत होने के बाद क्षेत्र में खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी डर पैदा हो गया है। किसान की मौत के बाद मांडल पुलिस को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी में रखवाया गया । जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। मांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार को थाने पर हरिपुरा निवासी मनोहरलाल पुत्र गोपाल माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंगलवार दोपहर को उसके दादा मांगू पुत्र जगन्नाथ माली खेत पर गेहूं की फसल में सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान वहां पेड़ पर बैठे मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। पास के खेत पर ही प्रार्थी मनोहरलाल की मां लाली सब्जी तोड़ रही थी। वह मांगू माली की आवाज सुनकर उसकी मदद के लिए गए। साथ ही परिवार के लोगों को सूचना देकर मांगू को हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रात हो जाने से शव को मोर्चरी में रखवाया था। बुधवार सुबह आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -