भीलवाड़ा । 79 वें स्वाधीनता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र कुमार गग्गड़ ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र सुथार व तेजकरण बहेडिया की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया. समारोह में राष्ट्रगान के मध्य ध्वज को सलामी दी. श्री गग्ड़ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्मिकों से अपने कर्तव्य पथ पर और अधिक उर्झा के साथ अग्रसर होने का आव्हान किया.
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक मूलचंद बहरवानी ने किया जबकि प्रशासनिक अधिकारी हनुमान वैष्णव ने धन्यवाद के साथ सभी का आभार व्यक्त किया. इस दौरान बहेड़ीया व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिंकू अग्रवाल ने देश प्रेम से ओत-प्रोत गीत सुना कर सभी में देश प्रेम की भावना जागृत कर दी. कार्यालय परिसर में रंग और गुलाल व फूलों से रंगोली बना कर परिसर को सजाया गया था. सभी कार्मिकों ने एक-दूसरे को परस्पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सुरेश जोशी, राम प्रकाश मीना, आशुतोष आचार्य, सुनील डाड, विकास कोठारी, रामेश्वर शर्मा, धीरज सुराणा, सीमा उपाध्याय, करुणा दाधीच, सोनिका जैन, संदीप जैन, सुरेश पारीक, द्वारिका प्रसाद जोशी, महेंद्र चुंडावत, रतनेश खटीक, ओमप्रकाश डाड, आशुतोष शर्मा, मुकेश सेन, आलोक पालीवाल, देवी लाल आचार्य, श्याम सिंह चुंडावत व गोपाल धलीवाल सहित कई कार्मिक मौजूद थे.