महिला और बच्चो का संरक्षण व अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) माफिया गैंग को टारगेट करके सख्ती से कार्यवाही करेंगे तथा महिला और बच्चो का संरक्षण व अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी यह बात जोधपुर से स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक का पद भार ग्रहण करते वक्त कही।उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा मेरा पहला ध्येय आमजन में विश्वास अपराधियों में डर रहेगा साथ ही उन्होंने शाहपुरा जिले वासियों को विश्वाश दिलाया है की उनको अपनी पूरी बात रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।शाहपुरा पुलिस टीम जन भावनाओं के साथ आमजन का सहयोग करेगी।वही पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल और डिप्टी सुनील कुमार ने स्वागत किया।