कंट्रोल रूम का हुआ उद्घाटन ।
भीलवाड़ा 13 सितम्बर । स्मार्ट हलचल|तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के पावन अध्यात्मिक दिशा निर्देशन एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आगामी 17 सितम्बर को देश एवं विदेशों में आयोजित होने जा रहा है ।
शहर में 11 मुख्य स्थानो पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश बाबेल एवं दीपक डांगी को बनाया गया है। मंत्री निखिल दुगड़ ने बताया शिविरों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु तेरापंथ भवन में रक्तदान कंट्रोल रूम का उद्घाटन अभातेयूप के संस्कारक अशोक सिंघवी, प्रकाश कावड़िया एवं गौतम दुगड़ द्वारा जैन संस्कार विधि से किया गया कार्यक्रम में सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया, महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, मंत्री योगेश चंडालिया,सहमंत्री लक्ष्मी लाल झाबक, महिला मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल, मंत्री सुमन लोढ़ा, टीपीएफ अध्यक्ष सपना कोठारी,अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, बादल मेहता, कुलदीप मारू,पीयूष रांका, कमलेश सिरोहिया,दिनेश कोठारी, सहित सभी शिविरों के संयोजकों सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे। संस्था के सभी सदस्य इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए है ।