Homeअजमेरमकर संक्रांति पर ब्यावर में 'रक्तदान का महाकुंभ': मानव सेवा संकल्प के...

मकर संक्रांति पर ब्यावर में ‘रक्तदान का महाकुंभ’: मानव सेवा संकल्प के 12वें शिविर में उमड़ा जनसैलाब

अनिल कुमार

451 रक्तदान कर युवाओं और महिलाओं ने रचा इतिहास

स्मार्ट हलचल|ब्यावर मानवता की सेवा और जीवन बचाने के संकल्प के साथ ‘मानव सेवा संकल्प’ संस्था द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित 12वाँ विशाल रक्तदान शिविर आज फतेहपुरिया बगीची में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में ब्यावर के युवाओं और महिलाओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए भारी संख्या में रक्तदान किया। महारकत्तदान शिविर में 451 यूनिट रक्तदान हुआ।
कलेक्टर ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह:
शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर कमलराम मीणा ने महात्मा गाँधी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर महोदय ने कहा कि “ब्यावर की जनता ने आज मकर संक्रांति के पर्व को सही मायनों में सार्थक किया है। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं का रक्तदान हेतु आगे आना एक स्वस्थ और जागरूक समाज की निशानी है। प्रशासन ऐसी सेवाभावी संस्थाओं के साथ सदैव खड़ा है।”
सेवा का संकल्प निरंतर जारी रहेगा:

एडवोकेट अजय शर्मा
संस्था प्रणेता एडवोकेट अजय शर्मा ने सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि “मानव सेवा संकल्प का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक रक्त पहुँचाना है जिसे इसकी सख्त जरूरत है। आज का यह उत्साह सिद्ध करता है कि ‘बच्चों ने लिया संकल्प – रक्तदान का नहीं विकल्प’ का हमारा नारा जन-आंदोलन बन चुका है।” उन्होंने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त थैलसीमिया पीड़ित बच्चों और आपातकालीन मरीजों के लिए संजीवनी बनेगा।
चिकित्सा टीमों ने दी सेवाएँ:
रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (AKH), ब्यावर और जनाना चिकित्सालय, अजमेर की अनुभवी चिकित्सा टीमों द्वारा संपन्न किया गया। दोनों टीमों ने पूरी मुस्तैदी के साथ रक्त संग्रहण किया और रक्तदाताओं के स्वास्थ्य मानकों की जांच की।

संयोजकों ने जताया आभार:
शिविर के सफल आयोजन पर संयोजक दीपक रांकावत और मुकेश गर्ग ने सभी सहयोगियों, चिकित्सा टीम, मीडियाकर्मियों और विशेष रूप से सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीम वर्क और ब्यावर वासियों के विश्वास के कारण ही

यह 12वाँ शिविर मील का पत्थर साबित हुआ है।

शिविर की मुख्य विशेषताएं:
* प्रथम बार के रक्तदाता: बड़ी संख्या में युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर सेवा की शपथ ली।
* नारी शक्ति की भागीदारी: महिला समूहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर भ्रांतियों को तोड़ा।
* सम्मान: प्रत्येक रक्तदाता को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आज रक्तदान शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि डिप्टी राजेश कसाणा, समाजसेवी इन्दरसिंह बागावास, प्रो.जलालुद्दीन काठात, लघु उद्योग संघ अध्यक्ष आशीषपाल पदावत, डॉ.अल्लानूर खान, शेख सैयद मुगल पठान महासभा अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, डॉ.जमाल अली, बार जिलाध्यक्ष राकेश प्रजापति ने शिरकत की।

जिनका आयोजको की ओर से अभिनंदन किया गया।निर्मल बंसल, श्रवण बंसल, अमित बंसल, अजमत काठात, आशीष पाल पदावत, रवि डंडायत, अशोक पंवार, विजय तंवर, अभिषेक रूनीवाल, व्रतंज्य आर्य, जसराज शर्मा, नवनीत टवानी, किशन गोपाल अरोड़ा, अजय मूंदड़ा, शैलेंद्र शर्मा, दिलीप गोरा, अनिल प्रजापत, संजय शर्मा, प्रशांत भरादिया, ओम प्रकाश गर्ग, महेंद्र शर्मा, बिरदीचंद खोरवाल, रिंकु शर्मा, एडवोकेट राकेश प्रजापत, प्रशांत प्रजापति, प्रवीण बडोला, राजेश व्यास, मनोज शर्मा, योगेश पंचोली, अरुण भारद्वाज,, गोपाल डानी, पवन रायपुरिया, अजय गोयल, कमल सिंगल, भरत गर्ग, निखिल जिंदल, विशाल मित्तल, प्रमोद पंवार, गिरीश गुप्ता, रतन चौहान, राहुल सामरिया, नीरज चौहान, ललित सोनी, दिलीप सोलीवाल, जय खूबचंदानी, विवेक कुमावत, मोहम्मद अरहान, नमन डंडायत, वेदांश डंडायत, शिवम, राघव शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES