रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना द्वारा पटेल पाटीदार डांगी समाज की 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती के दिन महारैली होगी। महारैली को लेकर नवलश्याम में बैठक के दौरान समाज की महारैली में सम्मिलित होने को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष कवि सुनील पटेल नेजपुर ने कहा कि महारैली के माध्यम से समाज में सभी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। महारैली के आयोजन को लेकर युवाओं में जोश है। युवाओं के लिए हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए कार्य करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षांत नवलश्याम ने बताया कि पूरे क्षेत्र से प्रत्येक घर से महारैली में समाजजन ट्रैक्टर एवं दोपहिया वाहन के साथ आएंगे। प्रदेश संयोजक महेंद्र डांगी धताणा ने कहा कि युवाओं के लिए देशभर से व्यापार के क्षेत्र में नए अवसर लाएंगे। पटेल पाटीदार डांगी समाज दक्षिणी राजस्थान में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं, जो समाज का साथ देगा समाज हमेशा उसी का साथ देगा।
इसी क्रम में महारैली के आयोजन को लेकर ओड़ा बड़ा में बैठक हुई। जिसमें चौखला अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने महारैली को लेकर मातृशक्ति के भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की बात कही। साथ ही पूरे चौखला से सभी को साथ में लेकर पंचों के मार्गदर्शन में महारैली में आने का आह्वान किया। पार्षद डायालाल पाटीदार नवाडेरा ने महारैली में अनुशासन एवं रूट चार्ट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना बिछीवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार घडमाला, उपसरपंच कमलेश पाटीदार, लालजी भाई इंदौड़ा व रामजी भाई इंदौड़ा ने विचार रखे।