किशन खटीक
रायपुर। सोमवार, 07 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय, रायपुर में आज लोक माता अहिल्या बाई होल्कर के 300वें जन्म जयंती वर्ष के तहत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार गोरा ने की। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल छीपा, अध्यक्ष नगरपालिका, रायपुर एवं बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाहक भाई कालू शंकर रहे। छीपा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों एवं गौरवशाली अतीत का स्मरण करवाया। आयोजन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह श्री कालू शंकर जी भाई साहब रहे, जिन्होंने अहिल्या बाई के बहुआयामी व्यक्तित्व का स्पर्श करते हुए राष्ट्र-निर्माण के लिए उनकी गतिविधियों व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य राकेश कुमार गोरा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन को सार्थक बताया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य भैंरु लाल सेन ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ चन्दा चौहान, प्रेमशंकर व्यास, प्रकाश बुनकर, नानू राम मीणा, राजू लाल कुमावत सहित एनएसएस के स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे


