आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल|नाहरगढ़ नवरात्रि के पावन अवसर पर महासप्तमी के दिन मां आशापाला युवा सेवा समिति ने नाहरगढ़ कस्बे में लाल किले स्थित मां आशापाला मंदिर में मातारानी की प्रतिमा को 551फीट की चुनरी चढ़ाकर श्रृंगारित किया।
अध्यक्ष दिनेश जिंदल युवा अध्यक्ष नितिन सोनी ने बताया कि कस्बे में सोमवार को माँ अशापाला युवा सेवा समिति और भक्त जनों ने लाल किला प्रांगण से शुरू होकर डीजे बाजे के साथ नाचते थिरकते जयकारे लगाते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों पर होते हुए 551 फीट की चुनरी को थामें हुए महिलाएं ,पुरूष बच्चों ने भक्तो की हजारो की संख्या में शोभायात्रा निकाली।
शोभा यात्रा जिन मार्गों से गुजरी वहां कस्बे के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई
माता रानी की चुंदरी पर सर्द्धालु ने पैसे अर्पित किए
शोभा यात्रा में डीजे पर भजनों पर भक्तगण थिरकते रहे, वही माँ आशापाला की ध्वजा के साथ घुड़सवार के सात शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा मौजूद रहे।
शोभा यात्रा माँ आशापाला मंदिर पहुंचने के बाद माँ आशापाला को चुनरी चढ़ाकर विशेष श्रृंगार किया


