स्मार्ट हलचल/श्री सिद्धेश्वर महादेव व चारभुजानाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सोहन वैष्णव ने बताया कि मंदिर में पूरे सावन माह अभिषेक किया जा रहा है। देवाधिदेव महादेव की कृपा से शनि प्रदोष 17 अगस्त को साय काल 6 बजे से, एवं
पूर्णिमा 19 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन के दिन प्रात 9 बजे हरिद्वार से गंगाजल मंगवाया जाएगा और सहस्त्राभिषेक किया जाएगा।साथ मे रुद्री पाठ 11 पंडितों द्वारा ओर नमक चमक का अभिषेक किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव सत्यनारायण गगड ने कहा कि मंदिर का निर्माण भी जोर शोर से चल रहा है।और कहा सभी कॉलोनी वासियो से निवेदन है कि इस पुण्य अवसर मे भाग लेवे l मन्दिर मे पंडित जी श्री ललित जी के सानिध्य मे सोहन वैष्णव दिव्या वैष्णव, कंचन देवी, सुमित्रा जी , सत्यनारायण बिंदल,मुरारीलाल सोनी,भरत वैष्णव, सत्य नारायण गग्गड़, अभिनव गग्गड़ के द्वारा नित्य अभिषेक किया जा रहा है