Homeराज्यउत्तर प्रदेशमहाकुंभ-25 के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु चिकित्सकीय सुविधाओं की...

महाकुंभ-25 के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु चिकित्सकीय सुविधाओं की विशेष व्यवस्था

स्टेशनों पर चिकित्सा केंद्र बनाए गए जिनमें होगी जांच और चिकित्सा की सुविधा

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/महाकुम्भ-2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के प्रयाग जं., फाफामऊ जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर रेलयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं के तहत चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की है I इन केंद्रों में 24×7 डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे I यदि किसी भी रेलयात्री या श्रद्धालु को अपना स्वास्थ्य उचित नहीं लग रहा है या कोई तीर्थयात्री किसी कारणवश बीमार हो जाता है तो ऐसी दशा में वह तत्काल इस चिकित्सा केंद्र में जाकर अपना इलाज करवा सकता है I यहाँ उपलब्ध डॉक्टरों द्वारा रोगी की जांच की जाएगी तथा उसे उचित सलाह देते हुए उसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा I यदि रोग गंभीर है तो उस स्थिति में अग्रिम चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी I इसके साथ ही किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आपातस्थिति से निपटने के लिए रेलविभाग राज्य प्रशासन एवं अन्य अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से भी अपना समन्वय बनाए रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके। पिछले महाकुम्भ के दौरान अनेकों श्रद्धालुओं और रेलयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी तथा उनका उचित उपचार किया गया था I इस बार इसमें विस्तार करते हुए रेलवे एक व्यापक स्तर पर यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विशेष चिकित्सा सेवाएं
यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।
ऑब्जर्वेशन रूम और अन्य चिकित्सा केंद्रों में निम्नलिखित चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे। ईसीजी मशीन: हृदय संबंधित समस्याओं की त्वरित पहचान के लिए। डिफ़िब्रिलेटर: दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए। ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर: ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए। ग्लूकोमीटर: रक्त शर्करा की माप करने के लिए, जो मधुमेह से प्रभावित लोगों के लिए जरूरी है। स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए), हाउस कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए) है।

भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और आनंदमययी तथा यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा प्रदान की गई उत्तम कोटि की स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को आवश्यकता होने पर तत्काल चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहेगी। उत्तम स्वास्थ्य ही आनंदमयी जीवन की कुंजी है इस सूक्ति का अनुसरण करते हुए रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा संबंधी आवश्यक व्यवस्थायें स्थापित की हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES