Homeराज्यउत्तर प्रदेशमहाकुंभ:मौत के आंकड़े पर चुप था प्रशासन,भगदड़ में कुल 90 श्रद्धालु घायल...

महाकुंभ:मौत के आंकड़े पर चुप था प्रशासन,भगदड़ में कुल 90 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिसमें 30 की मौत हो गई

महाकुंभ। संगम की पावन धर्म धरा पर आयोजित महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है। महाकुंभ मेला पुलिस ने इसकी पुष्टि की। डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ में कुल 90 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिसमें 30 की मौत हो गई।

हादसे में घायल 60 श्रद्धालुओं में 36 का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 24 स्नानार्थियों को उनके घर भेज दिया गया। मृतकों में 25 की पहचान हो गई है जबकि पांच की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मरने वालों में उत्तर प्रदेश के 24 लोग तथा कर्नाटक के चार और असम व गुजरात के एक-एक लोग थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक़ हादसे की न्यायिक जांच कराई जाएगी.
शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा और बुधवार को कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “इन सब मुद्दों पर सवाल उठना स्वभाविक भी है. ये सभी घटनाएं मर्माहत करने वाली भी हैं और एक सबक भी है. लेकिन हादसे की तह में भी जाने की ज़रूरत है.”उन्होंने कहा. “हम इसकी न्यायिक जांच करेंगे और जांच के लिए न्यायिक आयोग भी गठित किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस के स्तर पर भी जांच करवाएंगे कि आखिर ऐसे हादसे किन कारणों से हुए हैं.”

उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की.

महाकुंभ के मीडिया सेंटर में बुधवार शाम मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ पहुंचे डीआइजी महाकुंभ नगर वैभव कृष्ण ने सबसे पहले भगदड़ की वजह बताई। कहा कि मंगलवार आधी रात के करीब संगम तट पर भारी भीड़ का दबाव बन गया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES