डीआरएम ने तैयारियों का लिया जायजा, सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश
स्मार्ट हलचल यूपी/वाराणसी। प्रयागराज संगम में 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर वाराणसी मंडल रेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं की सुगमता, सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि कुंभ मेले के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
27 नवंबर 2024 को डीआरएम ने बनारस-प्रयागराज रामबाग रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और इस खंड की संरक्षा एवं परिचालनिक गति का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर कुंभ मेले की तैयारियों का गहनता से अवलोकन किया। विशेष रूप से कुंभ स्पेशल ट्रेनों के प्रबंधन और यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर डीआरएम ने नए यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, स्थाई यात्री आश्रय केंद्र, प्रतीक्षालय, अस्थाई फूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉल, अतिरिक्त टिकट काउंटर, यात्री शेड, आरसीसी बेंच, सीसीटीवी निगरानी और बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने पैदल पुल के नवीनीकरण, स्थाई और अस्थाई विश्रामालय, और भीड़ प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष की तैयारियों की भी समीक्षा की।
इसके अलावा, झूंसी स्टेशन पर डीआरएम ने सेकंड एंट्री गेट, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री आश्रय केंद्र, आरसीसी बाउंड्री वॉल, हाई मास्ट लाइट, स्थाई और अस्थाई शौचालय, स्नानगृह और अप्रोच सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआरएम ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है और सभी इंतजामों को समय पर पूरा किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, मंडल इंजीनियर अनुज वर्मा, विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, सहायक परिचालन प्रबंधक हीरा लाल और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन कुंभ 2025 के लिए तैयारियों को उच्च स्तर पर ले जाने में जुटा है। डीआरएम का कहना है कि उनकी टीम यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।