विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए दिए सुझाव, पारित किये निर्देश
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/मण्डल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने बताया जैसा विदित है कि महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा प्रयाग क्षेत्र में अपनी परिधि में आने वाले स्टेशनों तथा इनके निकटवर्ती स्थानों पर अनेक प्रकार के विकास कार्य चल रहे हैं। मण्डल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा के कुशल नेतृत्व में इन सभी कार्यों को अविराम गति से किया जा रहा है और मण्डल रेल प्रबंधक स्वयं इन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इसी कारण उनका निरंतर प्रयागराज आवागमन हो रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक का मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग राज दौरा भी किया जा चुका है।उन्होंने फाफामऊ जं. और प्रयाग जं. स्टेशनों पर वर्तमान समय में चल रहे सभी निर्माणकार्यों की प्रगति का आंकलन भी किया। उन्होंने दोनों स्टेशनों की आधारभूत संरचना सहित फुट ओवर ब्रिज, होल्डिंग एरिया, यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था और मेला अवधि में निर्धारित की जाने वाली अन्य अतिरिक्त सुविधाओं को स्थापित किये जाने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इनका अवलोकन किया तथा इस विषय में आवश्यक सुझाव देते हुए अपने निर्देश पारित किये। उन्होंने स्टेशनों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, संकेतकों तथा संरक्षित एवं समयानुसार गाड़ियों के परिचालन की बात कही। उन्होंने यात्रियों की सुखद एवं आनंदमयी यात्रा हेतु स्टेशनों पर यात्रियों के लिय स्वच्छ और अनुकूल वातावरण तैयार करने की बात पर विशेष बल दिया।