राष्ट्र की सुख-समृद्वी के लिए भारत माता की सेवा में लगे रहना होगा- भागवत
पावटा, स्मार्ट हलचल/बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में श्री श्री 108 बाबा बस्ती नाथ महाराज के पावन सानिध्य में वर्ष पर्यन्त चल रहे 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ में मंगलवार प्रातः करीब 10 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅक्टर मोहनराव भागवत का आगमन हुआ। यज्ञ मण्डप प्रवेश द्वार पर संघ प्रमुख मोहनराव भागवत का स्वस्तिवाचन, स्वस्ति मंगल गीत एवं शंखनाद के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात संघ प्रमुख मोहनराव भागवत ने बाबा बस्ती नाथ महाराज के सानिध्य में बाबा बालनाथ एवं स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक, पूजन, आरती कर पुष्पार्चन किया। इस मौके पर मन्दिर परिसर में विल्वपत्र का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। यज्ञाचार्य डाॅक्टर कमलेश शास्त्री करड ( खाचरियावास) ने संघ प्रमुख भागवत का स्वस्ति तिलक कर रक्षासूत्र बन्धन किया। बाबा बस्ती नाथ महाराज ने बाबा बालनाथ आश्रम पर पधारने पर संघ प्रमुख मोहनराव भागवत का रूद्राक्ष माला, स्मृति चिन्ह, दुपट्टा एवं श्रीयंत्र भेट कर सनातन संस्कृति एवं हिन्दू राष्ट्र को समृद्ध एवं सुसम्पन बनाने की दिशा में कार्यो के लिए उन्नति का आशीर्वाद दिया। इस दौरान संघ प्रमुख मोहनराव भागवत ने बोलते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति यज्ञमयी संस्कृति है। यज्ञ में अपने पास से देना होता है। क्योंकि हमारे पास जो है वह जहाँ दे रहे हैं वहीं का है। संघ प्रमुख ने बोलते हुए कहा कि समाज में हमारे जो बन्धू गरीब और पिछड़े हैं उनकी उन्नति के लिए हमे प्रयास करना चाहिए। अपने पास जो है वो देकर उन्हें उठाना चाहिए। भारतभूमि देव भूमि है, भगवान ने दुनिया को ज्ञान देने के लिए इसे चुना है। इस राष्ट्र को सुखी समृद्ध एवं सुसम्पन बनाने के लिए हमें इस भारत माता की सेवा में लगे रहना है। इस दौरान संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम,क्षेत्र संघचालक रमेश कुमार, प्रान्त प्रचारक बाबूलाल, प्रान्त कार्यवाह गैन्दालाल, अलवर विभाग प्रचारक नरेन्द्र भारत, सह विभाग कार्यवाह मुकेश कुमार, विभाग गौ सेवा संयोजक पुरूषोत्तम कृष्ण मिश्रा, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख मदन लाल सैनी, कोटपूतली जिला प्रचारक कुलदीप कुमार, जिला कार्यवाह मनोज कुमार, धर्मपाल यादव, सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव, सुरेन्द्र यादव, जिला पर्यावरण संयोजक रामसिंह धनकड़, महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख भारत सिंह, पावटा खण्ड संघचालक डाॅक्टर किशन लाल शर्मा, खण्ड कार्यवाह रघु मिश्रा, खण्ड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मनीष कुमार सैन, विद्या भारती पूर्व प्रान्तीय सचिव अशोक कुमार पारीक, आदर्श शिक्षा समिति जयपुर के उपाध्यक्ष उमराव लाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता एवं आश्रम से जुड़े कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे।
संघ प्रमुख पहुंचे प्रचारक के घर- संघ प्रमुख मोहन भागवत बागावास अहिरान स्थित प्रचारक परमानंद के घर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान संघ प्रमुख ने पौधारोपण कर विविध संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप कर कार्यकलापो की जानकारी ली। इस दौरान प्रचारक परमानंद के साथ उनके परिजन सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।