Homeराजस्थानजयपुर अलवरसाइबर रक्षक कोर्स के बेंचौ का किया निरीक्षण

साइबर रक्षक कोर्स के बेंचौ का किया निरीक्षण

स्मार्ट हलचल,बानसूर । कस्बे के महनपुर रोड स्थित युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन कार्यालय पर दिल्ली केवाईएनडीआरवाईएल की टीम द्वारा साइबर रक्षक कोर्स के बेंचौ की विजिट की गई। विजिट के दौरान कोर्स में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों द्वारा कोर्स के बारे में जाना कि उन्हें साइबर रक्षक ट्रेनिंग द्वारा कौन-कौन से लाभ मिले। किस प्रकार ये सभी कोर्स दैनिक जीवन में उपयोगी साबित हो रहे हैं युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी ने बताया कि साइबर रक्षक ट्रेनिंग में ट्रेनर भीम सिंह सैनी व ज्ञानचंद सैनी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी, बैंक सखियों को वरीयता देते हुए अन्य महिलाओं के बैच बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
प्रशिक्षण में हेल्पलाइन नंबर ,हैकिंग फिशिंग के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं को अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया।आज के रोजगार उद्योग में महत्वपूर्ण है। हैकर्स से अपने कार्यस्थल की रक्षा कैसे करें ? साइबर सुरक्षा की संस्कृति बनाए रखें फिशिंग जोखिम के प्रति उपयोगकर्ता कि सतर्कता बढ़ाता है इस अवसर पर युवा जागृति संस्थान सचिव गोकुल चंद सैनी साइबर रक्षा कोर्स ट्रेनर भीम सिंह सैनी ,ज्ञानचंद सैनी दिल्ली केवाईएनडीआरवाईएल से गीतांजलि , टीना , वीएलई मनीषा देवी , व स्वयं सहायता समूह की महिलाए व बालिकाएं मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -