पंच पटेलों ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो को मिटाने को लेकर ली शपथ।
राकेश मीणा
सवाई माधोपुर@रस्मार्ट हलचल/विवार 9 मार्च को सवाई माधोपुर जिले के श्यामपुरा गांव के क्षेत्र पाल बाबा के स्थान पर 84 गांवों की मीणा समाज की महापंचायत संपन्न हुई इस मौके पर कई जिलों के मीणा समाज के पंच पटेलों ने भाग लिया और महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो को मिटाने को लेकर सामूहिक शपथ ली।
महापंचायत के दौरान पंच पटेलों द्वारा निर्णय लिया गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हो, टीका प्रथा बंद, सगाई में 11लोग जाएंगे, प्रत्येक गांव में शराब बंद हो ओर शराब की दुकानों को बंद किया जाए, जामना ,जडूला में दो व्यक्ति जाएंगे,सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देना हेतु समाज की संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई। सगाई और गोद भराई बिल्कुल बंद मृत्यु भोज बंद हो सहित कई निर्णय लिए गए।
मीणा समाज के अध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया की अध्यक्षता जगराम पटेल एवं उपाध्यक्ष रामस्वरूप पटेल श्यामपुरा ने की। चौरासी के प्रवक्ता दीनदयाल मीणा ने समाज में अंतर्जातीय विवाह करने एवं जाजम पर शराब का सेवन करने वालों को समाज से बहिष्कृत के करने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व अपर महानिदेशक रक्षा मंत्रालय धर्मपाल सिंह मीणा बरसिंहपुरा, खंडेला, सीकर ने कुरीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पाखंडवाद , दहेज पृथा एवं नुक्ता प्रस्ताव को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने बताया कि 8-10 साल से गांव – गांव मैं युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है हिरोइन, स्मैक आदि नशीली पदार्थ का सेवन करके हमारे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इन मादक पदार्थो के पीछ बहुत बङा षडयंत्र रचा जा रहा है। यदि हमने समय रहते हुए हमारे समाज के युवराजो को जागरुक नही किया तो वो दिन दूर नही, हमारी स्थिति 1947 से पहली जैसी हो जायेगी । डीपीएस ने शिक्षा पर जोर देते हुऐ बताया की शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पीयेगा वही दहाङेगा । नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की बेटा- बेटी को सम्मान दर्जा देना होगा तभी हमारा लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। रेल्वे मे कार्यरत वरिष्ट अधिकारी लोकेंद्र मीना ने कहा की जाजम जो भी निर्णय लेगी वह शिरोधार्य होगा । डाॅ. बाबूलाल समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया की मृत्यु भोज मे कोई भी नही जाये तो स्वतः बंद हो जायेगा । बंशीलाल मीना ने बताया की जिस गांव के लोग-बाग जाजम के नियमो का उल्लंघन करेंगे उनको आगे होनी वाली महापंचायत मे दंडित किया जाए।
इस मौके पर शंकर लाल मीणा, आई आर एस, कमलेश पटेल डूंगरी, घमण्डी लाल सरपंच अलवाङा, कस्तूर पटेल खाट, गिरधारीलाल मच संचालक, मुकेश मीना, रामकिशन भूरी पहाडी, मोटा पटेल, घमंङी, जगदीश डीलर बसों, सीऍल मीना, रामस्वरूप, रामप्रसाद , रावल, हरिराम पटेल चकेरी, गंगा सहाय सरपंच डूगंरी, रामलाल पटेल ,प्रह्लाद पूर्व सरपंच ओलवाङा आदि उपस्थित हुए।