Homeभीलवाड़ामहाराजा अजमीढ जयन्ती का तहसील स्तरीय कार्यक्रम बड़लियास में

महाराजा अजमीढ जयन्ती का तहसील स्तरीय कार्यक्रम बड़लियास में

:- मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बेठक आयोजित
 राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल।मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ की जयन्ति कोटड़ी तहसील के बड़लियास मुख्यालय मुख्यालय पर मनाई जाएगी। जिलाघ्यक्ष उच्छब लाल बिच्छी कोटड़ी की अध्यक्षता में कोटड़ी स्थित श्रीचारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण में बैठक का आयोजित हुई। जिसमें समाज द्वारा सर्वसम्मति से स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ की जयन्ती पर आगामी 16 अक्टूबर को तहसील स्तर पर बड़लियास में आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष उच्छब लाल स्वर्णकार ने बताया कि बड़लियास में शरद पूर्णिमा को महाराजा अजमीढ की शोभा यात्रा मुख्य बाजार, बस स्टेण्ड होती हुई आराध्य देव अजमीढ मन्दिर नृसिंह द्वारा पहुंचेगी जहां महाराजा अजमीढ की महाआरती होगी। इस अवसर पर उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि महाराजा अजमीढ स्वर्णकार समाज के आराध्य देव हैं। उनकी जयन्ती को वृहद स्तर पर मनाने के लिये कोटड़ी, पारोली, नन्दराय, बनकाखेड़ा, बिशनिया, आकोला, सांखड़ा, गेंदलिया, छापड़ेल, आमा सहित अन्य कई गांवों के पुरुष और महिलाओं को आमन्त्रित किया जाएगा। नगर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि महाआरती के पश्चात महाराज अजमीढ का समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें सम्पूर्ण तहसील से उपस्थित रहेंगे। महिला मित्र मण्डल की अध्यक्ष आशा स्वर्णकार ने महिलाओं से राजस्थानी चुनर ओढकर आने का आग्रह किया। बड़लियास नगर अध्यक्ष छोटू लाल ने बताया कि समारोह में सामाजिक कुरुतियों को सामाजिक स्तर पर मिटाने के लिये खुली चर्चा भी की जायेगी। बैठक में अर्जुन बुचाना, भाग चन्द माली, अशोक बिच्छी, शेखर बिच्छी, राधेश्याम टांक, सुरेश बिच्छी, शिव सीकड़, रामपाल लाम्बा, शुभम लाम्बा, दिलीप गोगड़, गोपाल बनकाखेड़ा, भंवर लाल लाम्बा आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES