ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटामहाराजा सूरजमल जयंती के अवसर पर महाराजा सूरजमल छात्रावास कोटपुतली के तत्वाधान में मंगलवार 13 फरवरी 2024 को प्रातः 11बजे जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कन्हैयालाल चौधरी केबिनेट मंत्री, सुमित गोदारा केबिनेट मंत्री, झाबरसिंह खर्रा केबिनेट मंत्री, विजय सिंह चौधरी राज्यमंत्री, डां सतीश पूनिया पुर्व प्रदेशाध्यक्ष, कुलदीप धनखड़ विधायक विराटनगर, विद्याधर चौधरी विधायक फुलेरा, सुभाष मील विधायक खंडेला, शिखा मील बराला विधायक चौंमु, राजाराम मील प्रदेशाध्यक्ष जाट महासभा राजस्थान, आरुषि मलिक संभागीय-आयुक्त जयपुर, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, पावटा प्रधान पुजा चौधरी कार्यक्रम में अतिथि रहेंगे। महाराजा सूरजमल छात्रावास कोटपूतली कार्यकारिणीं मंत्री मुखराम धनखड़ ने बताया कार्यकारिणी सदस्यो ने जोधपुरा ,किराडोद, कल्याणपुरा, दादा का बास,भांकरी, प्रेमनगर, सितोषसिहपुरा, भोजा का बास, सुन्दराला, तुलसीपुरा, बड़नगर, विटी नगर, पावटा, प्रागपुरा मे जनसंपर्क कर कार्यक्रम के कार्ड बांटे तथा समाज के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए जिला कोटपूतली बहरोड़ क्षेत्र में जाट समाज के छात्र-छात्राएं जिन्हें बोर्ड परीक्षा सत्र 2021-22 व 22-23 में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हो एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हो तथा 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2024 के मध्य यू पी एस सी, आई आई टी, एन ई ई टी, एन डी ए, सी डी एस एवं राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थी तथा खेल राजनीति या अन्य किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो वे अपने दस्तावेज जमा करवाकर पंजीयन करवा सकते है। कार्यक्रम को लेकर रामजीलाल जाखड़ संरक्षक महाराजा सूरजमल छात्रावास, अध्यक्ष देवेन्द्र दलाल, महामंत्री एंड.सुरेन्द चौधरी, कोषाध्यक्ष लीलाधर लम्बोरा, पुर्व अध्यक्ष धुडाराम सामोता , उपाध्यक्ष हरीराम कपुरिया, महेश लम्बोरा, मंत्री मुखराम धनखड़, रामकरण राठी, राजेन्द्र जाखड़, महेश गढ़वाल भालेजी, कैलाश जाखड़ अध्यापक, नत्थूराम जाखड़ सहित कार्यकर्ताओ ने गांव में जनसंपर्क कर कार्ड बांटे और समाजबंधुओं को महाराजा सूरजमल छात्रावास कोटपूतली में हो रहे जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचने का आग्रह कर निमंत्रण दिया।