भीलवाड़ा। मेवाड़ युवा जाट महासभा की बैठक जाट छात्रावास रायपुर में आयोजित की गई जिसमें महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर 25 से 26 दिसंबर को जाट छात्रावास रायपुर में आयोजित होने वाली दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिता पर चर्चा की गई । जिसमें वॉलीबॉल, लंबी दौड़ और रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा । टूर्नामेंट में रायपुर और सहाड़ा तहसील के जाट समाज के प्रत्येक गांव की टीम हिस्सा लेगी तथा जिस गाँव से टीम खेलेगी उस गाँव से चार खिलाड़ी होने अनिवार्य है । बैठक में युवा अध्यक्ष सुरेश जाट रेवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष रतन जाट जगदीश जाट नान्दशा गिरधारी लाल सूरजपुरा छीतरमल जाट बद्रीलाल नाथडियास नारायण जाट निम्बाहाडा खेड़ा शिवलाल परसराम रायपुर राजू जाट नान्दशा मदन जाट सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।


