अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल|महाराजा सूरजमल का 262 वा बलिदान दिवस समारोह जटनंगला स्थित महाराजा सूरजमल स्कूल में मनाया गया विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह डागुर ने बताया कि वक्ताओं द्वारा महाराजा के जीवन पर विचार व्यक्त किए गए उनका साम्राज्य सामाजिक समरसता से ओतप्रोत था वे सभी धर्म एवं वर्गों का सम्मान करते थे उनके राज्य में गोवध पर पाबंदी थी पीपल वृक्ष काटने पर पाबंदी थी उन्होंने पानीपत की लड़ाई में पराजित मराठाओं की सहायता कर उनका इलाज करवाया एवं सबको घर तक पहुंचाया उन्होंने ब्रज में अनेकों मंदिरों का निर्माण कराया एवं हिंदू संस्कृति की रक्षा की उपस्थित सभी लोगों द्वारा महाराजा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर जाट समाज चौबीसा के पूर्व महामंत्री राम चरण लाल डांगुर सूबेदार खेमचंद डांगुर शेरपुर बहादुर सिंह डागुर कामराज डांगुर भरती पटेल शेरपुर रामप्रकाश डागुर उधम सिंह डांगुर शिव सिंह डागुर रारा साहपुर दिनेश चंद्र जाटव कमल सिंह जाटव विनोद डागुर साहब सिंह डागुर दुर्गा सिंह डागुर नरेश शर्मा राकेश डागुर शेरपुर सहित अनेको उपस्थित लोगों ने महाराजा की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की


