शराब के नशे में 25 वर्षीय युवक ने पत्थरों से खंडित की थी प्रतिमा
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के गांव हुक्मी खेड़ा में 27 मार्च की रात्रि को महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को खंडित किए जाने के मामले का सूरौठ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शराब के नशे में पत्थरों से महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी युवक अजय जोगी निवासी हुक्मी खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को खंडित करने से जाट समाज में आक्रोश व्याप्त था। जाट समाज के लोगों ने प्रतिमा खंडित करने वाले समाजकंटक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक आयोजित कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। करौली जिला पलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गांव हुकमी खेड़ा में सीनियर स्कूल के पास चौक में 2 जनवरी 2025 को ग्रामीणों की ओर से स्थापित की गई महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को 27 एवं 28 मार्च की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट सूरौठ थाने में दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी महेश चंद मीना की अगुवाई में टीम गठित की गई। पुलिस दल ने इस मामले में करीब डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की सीडीआर निकलवा कर विश्लेषण किया। पुलिस ने जब हुकमी खेड़ा निवासी अजय जोगी (25) पुत्र सुरेश जोगी से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि 27 मार्च की रात्रि को अजय जोगी कैला देवी पदयात्रा से आया था तथा शराब के नशे में पूरी रात गांव में घूमा था। रात्रि को अजय जोगी ने पास में पड़े पत्थरों से महाराजा सूरजमल की प्रतिमा की जूती को खंडित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय सिंह ने यह भी बताया कि एक साल पहले गांव हुक्मी खेड़ा में जोगी समाज के शमशान स्थल के पास लगे गुरु गोरखनाथ के बोर्ड के एंगल को तोड़ने से वह दुखी था तथा उसे आशंका थी कि किसी जाति विशेष के व्यक्ति ने गुरु गौरखनाथ का बोर्ड तोडा है। महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को खंडित करने के मामले का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी महेश चंद मीणा के अलावा कांस्टेबल राजेश कुमार व अजय सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।