सूरजमल के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
दिनेश लेखी
खेरली। स्मार्ट हलचल/कस्बे में बुधवार को भरतपुर रियासत के संस्थापक हिन्दू रक्षक अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया, जाट समाज की ओर से भव्य शौर्य शोभायात्रा बैंड बाजे व डीजे के साथ निकाली गई।
खेरलीगंज जाट समाज के अध्यक्ष गंभीर चौधरी ने बताया कि कस्बे में शोभायात्रा का रास्ते में जेसीबी से जगह-जगह विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा और जलपान कराकर स्वागत किया गया। लोगों ने महाराजा सूरजमल के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इससे पहले हुई संवाद संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्र हिंदू राज्य बनाने का सपना देखने वाले महाराजा सूरजमल कभी भी मुगलों के सामने नहीं झुके। उन्होंने मुगलों को धूल चटाने का काम किया।
इस मौके पर विधायक रमेश खींची, नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढिया, सीओ कैलाश जाट, तहसीलदार मदन जाट एवं समस्त जाट समाज खेड़ली गंज के लोग मौजूद रहे।