अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल,महाराजा सूरजमल की मूर्ति को हुक्मी खेड़ा में समाज कंटकों द्वारा खंडित करने की घटना को लेकर जाट समाज में काफी रोष है। इस घटना के विरोध में जाट समाज चौबीसा की पंचायत हुक्मिखेड़ा गांव में की गई, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई। पंचायत में मौजूद लोगों ने दोषियों को सख्त सजा देने और उन्हें जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में लाने की मांग की।
इस पंचायत में कई प्रमुख लोग मौजूद थे, जिनमें गांव ढिंढोरा निवासी बायो वृद्ध भरोसी, बृजमोहन, चौबीस अध्यक्ष विष्णु, कुम्हेर पूर्व अध्यक्ष जटवाड़ा, महामंत्री तेज सिंह हुक्मिखेड़ा, बने सिंह चिनायटा, युवा जाट समाज चौरासी मोरध्वज पहलवान चिनायटा, देवी सिंह प्रिंसिपल खीप का पुरा, करतार धंधावली, राधे पटेल हुक्मीखेड़ा, सेवक राम सरपंच हुक्मीखेड़ा, चंद्रराम हुक्मीखेड़ा, भगवान सिंह, भीष्म सिंह, भगवान सिंह, मोहना पूर्व सरपंच, मन्नू चौधरी टाइगर फोर्स, शैलेश चौधरी टीम टाइगर फोर्स, पंकज तेवतिया टीम टाइगर फोर्स, रमाकांत, रामकिशन, सुमेर सिंह, वीर सिंह, जगराम सिंह शामिल थे।
पंचायत में मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करें और उन्हें सख्त सजा दिलाएं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो जाट समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना अधिकारी और उनकी टीम की होगी।