महाराज की गुमशुदगी को लेकर प्रागपुरा थाने हुई रिपोर्ट दर्ज
विगत 5-6 दिन से गायब है महन्त केशवदास महाराज
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/कस्बे के प्राचीन मन्दिर बाबा भूतनाथ मन्दिर जोहडा धाम पर विगत 15 से 20 वर्ष से सेवा दे रहे संत केशवदास महाराज पिछले 5-6 दिन से गायब है। महाराज की गुमशुदगी को लेकर ग्रामवासी गुरूवार को प्रागपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो थानाधिकारी ने बताया कि महाराज की गुमशुदगी को लेकर आज सुबह ही मन्दिर कमेटी से जुड़े लोगों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।ग्रामवासियों ने बताया कि महन्त केशवदास महाराज विगत 15 से 20 वर्षों से मन्दिर में पूजा कर रहे हैं। महाराज वृद्धावस्था में होने के साथ शारीरिक दृष्टि से भी अपाहिज है। ज्यादा चल फिर नहीं पाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में मन्दिर में साफ सफाई करते समय फिसलकर गिर जाने के कारण महाराज का पैर फैक्चर हो गया था। जिसके बाद से महाराज शारीरिक रूप से अपाहिज हो गये थे और ज्यादा चल फिर भी नहीं पाते थे। महाराज के इस प्रकार अचानक गायब हो जाने से कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में महाराज को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है।लोग अपने – अपने स्तर पर भी महाराज की खोज करने में लगे हैं।