भीलवाड़ा । मेवाड़ युवा जाट समाज सेवा समिति जगदीश चौखला रायपुर द्वारा 25 दिसंबर महाराजा सूरजमल जी के 262 व बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का जाट छात्रावास रायपुर में पोस्टर विमोचन किया गया। युवा अध्यक्ष सुरेश जाट रेवाड़ा ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर 26 दिसंबर को वालीबॉल, रस्साकशी लंबी दौड़ आयोजित होगी जिसमें रायपुर, सहाड़ा तहसील की प्रत्येक गांव की एक टीम हिस्सा लेगी तथा समाज के कहीं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।


