Homeभीलवाड़ामहाराणा प्रताप, राणा पूंजा स्मारक एवं सभाभवन की भूमि को संरक्षण दिलाने...

महाराणा प्रताप, राणा पूंजा स्मारक एवं सभाभवन की भूमि को संरक्षण दिलाने की मांग उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

गंगापुर – नादंसा ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर महाराणा प्रताप व राणा पूंजा स्मारक एवं सभा भवन की भूमि को संरक्षण दिलाने की मांग को लेकर राजपूत समाज व भील समाज के जनप्रतिनिधियों ने गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई के नाम सहाड़ा तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उपखंड कार्यालय पर दोनों समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

राजपूत समाज के प्रतिनिधि व जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत ने बताया कि ग्राम पंचायत नांदशा की आराजी संख्या 4634 किस्म आबादी जो कि नांदशा से शिवरती जाने वाली सडक के समिप स्थित हैं। उसे ग्राम नांदशा व सहाड़ा तहसील के 36 कोम के व्यक्तियों द्वारा महाराणा प्रताप व राणा पूंजा के स्मारक और सभा भवन हेतु आरक्षित किया हुआ हैं। उक्त स्मारक और सभा भवन से सभी सनातनी व्यक्तियों की भावनाएँ जुडी हुई हैं। ग्राम पंचायत नांदशा को उक्त स्मारक एवं सभा भवन के संरक्षण के विषय में उचित दिशा निर्देश दिए जावे। उक्त स्मारक एवं सभा भवन की कब्जा शुदा भूमि को संरक्षण प्रदान करवावे। ज्ञापन के दौरान राजपूत समाज के प्रतिनिधि व भील समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES