उनियारा में महाराणा प्रताप जयंती समारोह अवसर पर 9 जून को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,
– महाराणा प्रताप जयंती समारोह में क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों, गाड़िया लोहार, वरिष्ठ नागरिक एवं मीडियाकर्मियों का होगा सम्मान
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा में आगामी रविवार, 9 जून को महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती समारोह के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
श्री राजपूत समाज जागृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में 484 वीं जयंती हर्षोल्लास व कार्यक्रम के साथ मनाई जाएगी। इस समारोह का आयोजन उनियारा में गढ़ पैलेस रोड विवेकानंद निजी स्कूल में 9 जून को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा। इस समारोह में आयोजन समिति द्वारा सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम में उनियारा उपखण्ड स्तर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों कॉलेजों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जहां हाल ही में बोर्ड परीक्षा परिणाम में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे सभी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र सिंह हाडा एडवोकेट व हिम्मत सिंह नरूका से 7 जून तक सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में उपखण्ड क्षेत्र के समस्त पत्रकार व सर्व समाज के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र के गाड़ियां लोहारों को भी आमंत्रित किया जाएगा तथा उनका भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। यह जानकारी महाराणा प्रताप जयंती समारोह उनियारा के कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट देवेन्द्र सिंह हाडा ने दी हैं।