Homeभीलवाड़ामुख्यमंत्री गहलोत ने किया बराना के पारीक को सम्मानित

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बराना के पारीक को सम्मानित

दिनेश साहू

स्मार्ट हलचल ,आसीन्द| क्षेत्र के बराना निवासी प्रगतिशील किसान एवं महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रबंधन मंडल के सदस्य विष्णु पारीक पुत्र गोपाल कृष्ण पारीक को जयपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुर में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया l मुख्य मंत्री ने साफा पहनाकर , प्रशंसा पत्र, व 50,000 /- का चेक प्रदान किया l इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया , कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर मौजूद रहे l राज्य कृषि प्रबंध एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. सुवा लाल जाट ने बताया कि उद्यानिकी क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्यो के लिए पारीक को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया l पारीक पूर्व मे भी राजस्थान सौर ऊर्जा सरताज पुरष्कार से सम्मानित हो चुके है l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -