सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|इस महानगर में धर्म और अध्यात्म का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके फलस्वरुप भगवान में आस्था रखने वाले लोग भव्य मंदिरों का भी निर्माण कराने में पीछे नहीं है। ऐसे ही राम जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण यहां पांडव नगर के महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में भी किया गया है। श्री राम जानकी का यह भव्य मंदिर भक्तों की आस्था का भी केंद्र बना हुआ है ,जहां पर वह प्रतिदिन पूजा, अर्चना करने भी आते हैं।
हर किसी के सुख – दुख में सदैव खड़े होने वाले, समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी ट्रांसपोर्टर ओमप्रकाश भाटिया द्वारा निर्मित कराए गए इस भव्य राम जानकी मंदिर में भगवान श्री सीता राम और लक्ष्मण के साथ ही राधा कृष्ण ,भगवान शंकर और पार्वती के साथ मां दुर्गा अदि की भी भव्य मूर्तियां स्थापित की गई हैं।
इस बार के श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भी श्री रामजानकी मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा के साथ बहुत उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया। जैसे ही रात को 12:00 बजे इस भव्य राम जानकी मंदिर में घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के बीच कान्हा का जन्मोत्सव मनाते हुए भक्तों ने लड्डू गोपाल को पालने में झुलाया।
इस दौरान आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों ने भक्तों को झूमने पर भी मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सतीश कुमार चड्ढा, मारुत सेठ, ब्रिजकिशोर गुप्त, जयदीप दुआ, हिमांशु तांगड़ी, गगन पांडेय, प्रदीप दीक्षित , अविनाश त्रिपाठी, प्रियंका, आशा भाटिया समेत , आर-बी.एस.चौहान, आर.के. श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता ,मानसी जायसवाल प्रियंका, रुसिया ,नीलम और उषा त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।