भीलवाड़ा/आजाद नगर स्थित महाराणा कुंभा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए शाला प्रबंधन की वर्षा कुमावत ने बताया कि इस दौरान कुंभा ट्रस्ट के पदाधिकारी बतौर अतिथि मंच पर मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर के की गई। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कुंभा ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराज सिंह (लुहारिया) ने कहा कि वार्षिकोत्सव महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जो की बहुत ही हर्ष का विषय है। नारी शक्ति हर रूप में पूजनीय है चाहे वह मां के रूप में हो, बहन, बेटी, बहु या पत्नी के रूप में हो। नारी हर रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखुबी कर रही है, साथ ही बच्चों को भी संस्कारवान बना रही है। ट्रस्ट सचिव भगवत सिंह नारी शक्ति से आग्रह किया की वो बच्चों को संस्कारवान बनाएं और अपनी संस्कृति के बारे में बताएं ताकी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व संस्कार का ज्ञान हो। प्रधानाचार्य बृजलाल कुलश्रेष्ठ ने आंगतुक अतिथियों का आभार जताया। वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें फैशन एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान प्रथम रही नेहा सुवालका, द्वितीय सपना सिसोदिया व तृतीय रही गायत्री वैष्णव और एक मिनट गेम में प्रथम रही परशन देवी, द्वितीय नीतू सर्वा, तृतीय चंदा गोस्वामी को अनीता कंवर राणावत द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक के रूप में रेणु कंवर राठौड़, जयश्री कंवर राठौड़, निकिता चतुर्वेदी व हेमलता ने परिणाम घोषित किए।