Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहाराव राजा वंशवर्धन सिंह, बून्दी ने अभिभाषक परिषद् की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का...

महाराव राजा वंशवर्धन सिंह, बून्दी ने अभिभाषक परिषद् की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया गरिमामय सम्मान

बूंदी- स्मार्ट हलचल| विधि एवं न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के तहत अभिभाषक परिषद् बून्दी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का महाराव राजा वंशवर्धन सिंह, बून्दी द्वारा ईश्वरी निवास में माल्यार्पण कर गरिमामय स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाराव ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का व्यक्तिगत रूप से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता केवल मुक़दमे नहीं लड़ते, वे समाज को न्याय का रास्ता दिखाते हैं। आप सब पर लोकतंत्र की रीढ़ को मज़बूत रखने की बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि परिषद् अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ आमजन को सुलभ, निष्पक्ष न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष नारायण सिंह गोड़, उपाध्यक्ष अनीस मोहम्मद, सचिव पंकज दाधीच, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, सह सचिव किशन लाल वर्मा तथा पुस्तकालय अध्यक्ष मुरारी शर्मा शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य एजाज रिज़वी, हेमराज मीणा, कमलेश गुर्जर, अंकित शर्मा, सोनू सैनी एवं अरविन्द शर्मा , प्रवक्ता एडवोकेट औराक नोमी नैय्यर का भी सम्मान किया गया।

अध्यक्ष नारायण सिंह गोड़ ने महाराव राजा वंशवर्धन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद् अधिवक्ताओं के हितों एवं आमजन को सुलभ न्याय के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करेगी।
समारोह में महाराजा बलभद्र सिंह कापरेन , एडवोकेट हरीश गुप्ता, एडवोकेट शिफा-उल-हक़ व द नाहर संस्था के सचिव संजय खान, सिल्विन क्वार्डस, राजवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, विजय सोलंकी व सागर कुमार जैन उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES