नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर जिसे से एक बेहद ही ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है, जहां पतंग लूटने के चक्कर में एक बारह वर्ष के बच्चे की मौत हो गई है. खबर है कि कोराडी इलाके में पतंग का पीछा कर रहे 12 साल के बच्चे की ट्रेन के नीचे आने से जान चली गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा झुग्गी बस्ती के पास एक पुल के नीचे रहता था.
एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि ये घटना मंगलवार दोपहर को हुई थी, जब एंटा सोलंकी पंतग का पीछा करते-करते रेल की पटरी तक पहुंच गया था. इस दौरान वह पतंग को पकड़ने में इतना ज्यादा मगन था कि उसे सामने से आती ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी थी और लापरवाही के चलते वो ट्रेन की चपेट में आ गया था.
जिसके बाद एंटा की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो घटनाक्रम का मुआयना किया और फिर आधिकारिक कार्यवाही करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक इलाके की झुग्गी बस्ती के पास एक पुल के नीचे रहता था
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |